Best Sad Shayari

Best 100+ Sad Shayari In Hindi | दुःख भरी शायरी हिंदी में

आज के इस लेख में प्रस्तुत हैं Best 100+Sad Shayari In Hindi | दुःख भरी शायरी हिंदी में, दोस्तों दुख भरी शायरी दिल की ऐसी गहराई है, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं। शायद इसी लिए दुख भरी शायरी दिल का बोझ हल्का करने का सबसे हसीन तरीका बन गई है। दर्द-ए-दिल की गहराइयों से निकली यह शायरी, हर उस इंसान के लिए हैं जिसने ज़िंदगी में कभी न कभी तन्हाई और बिछड़ने का एहसास किया है जब दिल टूटता है, जब उम्मीदें बिखर जाती हैं, तब शायरी हमारे जख्मों पर मरहम रखती है। हर अल्फाज़ एक दास्ताँ कहता है, जो हमारे भीतर छिपे आंसुओं को जुबां देता है। दुख भरी शायरी दिल की सबसे गहरी परतों को छू जाती है।

जब कोई अपना हमें अकेला छोड़ देता है या जब ख्वाहिशें अधूरी रह जाती हैं, तब ये सैड शायरी हमारे दर्द की सच्ची साथी बन जाती है। यह उन सभी टूटे हुए दिलों को समर्पित हैं जो खामोशी से अपने दर्द को जीते हैं और मुस्कुराते हुए भीगी पलकों को छिपा लेते हैं।

Best Sad Shayari In Hindi | दुःख भरी शायरी हिंदी में

🥀हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम…।।💔

🥀जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में ठीक हूं अब तू मेरी फिक्र मत कर..।।🙂‍↔

Best Sad Shayari In Hindi
༎ຶ‿༎ຶइश्क में हमनें वफ़ा का भरोसा किया,
तेरी हर बात को दिल से अपना लिया,
पर तूने तो बेवफ़ाई की हदें पार कर दीं,
और हमें तन्हाई का ये तोहफा दिया..।।😞

हम इश्क में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए..।।😭💔

एक झूठ मैंने तुमसे कहा मुझे नफरत है तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह दो तुम्हें मोहब्बत है मुझसे..।।😔❤️

🥀काश लोग समझ जाये की रिश्ते एक दूसरे का ख्याल
रखने के लिए बनाये जाते है, एक दूसरे का इस्तेमाल
करने के लिए नहीं...।। 🫶🏻💔

🎭प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है,
जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता..।।🙃

🎭मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी..।।❤️‍🩹

💞 हमें आदत नहीं हर किसी पर फिदा होने की,
तुम्हारा अंदाज गजब का था हम संभाल न पाए..।।🥺

Sad Shayari For Love

🌹मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गई..।।🥹❤️‍🩹

🥀झूटी मोहब्बत कभी लौटकर नहीं आती,
सच्ची मोहब्बत कभी छोडकर नहीं जाती...।।💞

इस दुनिया में मोहब्बत की तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस तस्वीर बदलती है..।।💞

💫मजाक तो मैं बाद में बना,
पहले तो उसने मुझे अपना बनाया था..।।🫀🥹

🌹तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी..।।😔

दिल की बातों को कैसे तू समझे,
अब तो तू ही है वजह हमारी हर बेवफाई की…।।💔

༎ຶ‿༎ຶअपने दिल को कोसता रहता हूं,
क्यों करता हूं तेरी इतनी फिक्र,
जहां भी मौका मिले,
क्यों करता हूं मैं तेरा जिक्र..।।🎭🫠

🌹याद ऐसे करो की हद न हो, 
भरोसा इतना करो कि शख ना हो,
इंतजार इतना करो कि वक्त ना हो,
और प्यार ऐसा करो कि कभी नफरत ना हो...।।❣️

पता नहीं यार कैसे दिन चल रहे हैं, 
लोगों के सामने हंसना और अकेले में रोना पड़ता है..।।😓🙂‍↔

 𓍯𓂃𓏧♡ ज़िन्दगी में मंजिले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो..।।🎭

🩶नफरत कर लो पर इतनी गुंजाइश रखना,
कल मेरे मरने पर कुछ आंसू निकल सके..।।😪

Dukh Bhari Shayari

🥀 बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी सारी यादे दूर हो जाए..।।😓

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिखर गए,
तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नही..।।🙂‍↔💔

 🥀जिस दिन सादगी श्रंगार हो जायेगी,
यकीन मानिए आईने की हार हो जायेगी..।।❣️

༎ຶ‿༎ຶ कोमल दयालु लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो कठोर और पत्थर के निकले..।।🫠

𓏧♡हर खुशी में अब जैसे दर्द छुपा हुआ है,
दिल का हर कोना एक अजीब उदासी से भरा हुआ पाया है..।। 🫠

🎭जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले,
लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी..।।💔

Sad Shayari For Love
🌹इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुश हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है..।। 🫶🏻❤️‍🩹😔

🎭दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़ी होता है…।। 💔

 ༎ຶ‿༎ຶतुझे भी खुद से नफरत होने लगेगी,
अंधेरों की तुझे भी आदत होने लगेगी,
तब तुझे पता लगेगा आखिर इश्क़ है क्या, इश्क़ है क्या..!!💔

🥀दिल की बात तेरी आंखों से कहूं,
तेरे प्यार में ही खुद को पाऊं,
तेरे साथ हो ये मेरी आरजू है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी अधूरी सी लगती है..।।🫀😔

♡हम जिनसे मोहब्बत करते थे वो ही हमारी जिंदगी थी,
पर क्या पता था उनकी ज़िन्दगी में कोई और था..।। 😭

New Sad Shayari In Hindi

मैं इस बात का भ्रम नही पलता,
के मेरे बिना कहीं भी कुछ भी रुकेगा..।।🎭

🌹कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हजार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए...।।😭

🌷जिससे प्यार किया उसी ने दर्द दिया,
इस दिल ने फिर भी उसे हर बार माफ किया..।।❤️‍🩹

Dukh Bhari Shayari
🎭जुदाई की रातों में जब तन्हाई आती है,
दिल में तेरी यादों की बरसात होती है..।।😪

जिसने हक दिया मुझे मुस्कुराने का,
उसे शौक है अब मुझे रुलाने का,
जो लहरों से छीन कर लाया था किनारे पर,
इंतजार है उसे अब मेरे डूब जाने का..।।😔❤️‍🩹

🥀इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की…..।। 🩹❤️‍🩹

मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह,
धोखा देकर भी सोचे वापिस जाऊँ तो किस मुँह से जाऊँ..।।💔

हर रात गुजर रही है दर्द यादें रूठने और मनाने में,
कहीं मेरी साँसें थम ना जाए हमारे प्यार को बचाने में..।।😩

Best Sad Shayari For Boys

अब मैंने खुद का ध्यान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है..।।🫶🏻💔

𓍯✨️इस इश्क में वफा करके भी हम बदनाम हो गए,
और वह प्यार में बेवफाई करके भी मशहूर हो गए…।।💔

👀नजरभर के तुमको देखा ही नहीं,
जितना भी देखा कम ही लगा,
खुदा से मैंने माँगा है तुम्हें,
और जितना भी माँगा कम ही लगा...।।🫶🏻🥺

दिल से रोये मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे, 
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे..।।🎭

कौन कहता है लड़के बेदर्द होते हैं,
बस वो रोते नहीं क्योंकि वह मर्द होते हैं..।।🫠

Best Sad Shayari In Hindi
♡ और एक मंजर पर उदासी छाई है,
चांद की रोशनी में भी कमी आई है,
अकेले अच्छे थे हम अपने आशियाने में,
जाने क्यों टूट कर आज फिर आपकी याद आई है..।।🥺❤️‍🩹

♡ये इश्क़ का दस्तूर ही गजब हैं,
यहाँ लोग निखरते भी कमाल का हैं,
और बिखरते भी कमाल का हैं..।।🫶🏻🥹❤️‍🩹

༎ຶ‿༎ຶ वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली…।।🫶🏻💔

बुरा तो तब लगता है जब हम एक ही इंसान से,
बात करना चाहते हो और वो ही हमें इग्नोर करता है..।।😓

Sad Shayari For Girlfriend

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
मैं जिंदगी भर तुम्हें ही चाहता रहूंगा,
यह जरूरी तो नहीं है की तुम,
मुझे ना चाहो तो मैं भी तुम्हें छोड़ दूं..।।🫶🏻❤️‍🩹

༎ຶ‿༎ຶबिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी...।।🫀😓

दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज नींद है, 
जो इंसान को कुछ देर के लिए हर गम से आजाद करा देती है..।। 🫠❤️‍🩹

🌷जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालत बदल डाले,
हम तो आज भी वाही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले..।।🫀🩹

यारों के बीच याराना सीख गए,
थोड़ा सुर लगाया और तराना सीख गए,
सब कुछ ठीक था अपनी जिंदगी में,
गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सीख गए..।।💔🎭

༎ຶ‿༎ຶ दिल टूट कर भी धडकनों से साज करता है,
जख्म करने वाले को हर पल याद करता है,
उसको कभी भी दर्द की परछाई न मिले,
वो सलामत रहे दिल यही फरियाद करता है..।।❣️

🌷हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे,
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगाते रहे..।।💔😓

Sad Shayari For Girlfriend
🪷कोई टूटे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे,
दर्द से राहत मिले मेरे दिल पर हाथ रख दे,
मै अपनी जुबां से हकीकत कैसे बयाँ करूं,
उसकी महिफल में काश कोई मेरी बात रखदे..।।❤️‍🩹

🌷जिंदगी भर दर्द से जीते रहे,
दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे,
कई बार सोचा कह दू हाल ए दिल उससे,
पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे..।।😔💔

🎭 तूने जो किया वो कैसे बयां करूं,
तेरी बेवफ़ाई का इल्ज़ाम किस पर धरूं,
तूने दिल को ऐसे तोड़ा है बेवफ़ा,
अब जीने की राह मैं कैसे चुनूं..।। 💔😩

🥀सुना है तुम रातों में देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत के हारे हो..।।🩹❤️‍🩹

🎭तेरी झूठी मोहब्बत की कसमें खाते रहे,
तेरे झूठे वादों को सच समझते रहे,
अब तेरा साथ पाकर भी क्यों लगे कि तन्हा हूं,
तेरी बेवफ़ाई में हम खुद को खोते रहे..।। 💔🩹

दर्द सहना सिखा दिया तुमने,
वफा के नाम पे मरना समझा दिया तुमने,
प्यार शायद तुमने किया ही नहीं,
खुद से खुद में लड़ना बता दिया तुमने...।।🫶🏻💔

Sad Shayari For Post

 🥀दिल का दर्द अक्सर मुस्कुराहट में छुपाना पड़ता है, 
क्योंकि दुनिया हमारी सच्चाई नहीं समझती..।।😓

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो।
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है..।।💔

Sad Shayari For Post
हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
बसा न कोई दिल में ये मकान उसका था,
तमाम दर्द मिट गए मेरे दिल से लेकिन,
जो न मिट सका वो एक नाम उसका था..।।🫶🏻🥺

⛓🎭हर किसी के लिए दिल नहीं तोड़ा जाता, 
और जो तोड़ते हैं वो सच्चे नहीं होते..।।😔

परफेक्ट नहीं परमानेंट होना चाहिए,
चाहे वो रिलेशनशिप हो या फ्रेंडशिप...।।🫶🏻❣️

༎ຶ‿༎ຶमोहब्बत की कसम खा के भी,
तूने हर वादा तोड़ दिया मेरे सामने,
अब तेरे बिना जीना ही है मेरा मकसद,
तेरी बेवफ़ाई से मिली हर चोट का हिसाब रखूँगा मैं..।।🩹🫀

यूँ तो लोग कहते हैं कि दर्द बुरा होता है, पर दुख भरी शायरी के जरिये वही दर्द एक हसीन एहसास में ढल जाता है। हर शेर, हर मिसरा ऐसा लगता है जैसे हमारे ही जख्मों से निकला हो। ये शायरी हमें वो कहने में मदद करती है, जो हम अक्सर अपने होंठों तक लाकर भी कह नहीं पाते। यह सिर्फ़ अल्फ़ाज नहीं, बल्कि उन अनकहे आँसुओं और बिखरी हुई उम्मीदों का बयान है जो अक्सर सीने में दबी रह जाती हैं। यह हमें याद दिलाती है कि हम इंसान हैं हमारे दिल में जज़्बात हैं और कभी-कभी टूट जाना भी बहुत ज़रूरी होता है ताकि हम फिर से खुद को समेटकर खड़े हो सकें।

100+ Bewafa Shayari In Hindi💔बेवफ़ा शायरी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *