Latest 2 Line Attitude Shayari In Hindi – एटीट्यूड शायरी हिंदी
नमस्ते दोस्तों इस लेख में आप पढ़ेंगे Latest 2 Line Attitude Shayari In Hindi – एटीट्यूड शायरी हिंदी, एटीट्यूड शायरी दरअसल उन दिलेर लोगों की आवाज़ है जो अपने उसूलों पर अडिग रहते हैं। और किसी के डर या दबाव में नहीं आते इसमें वो ठाठ और अकड़ होती है जो आपके दुश्मनों को चुप करवा दे और दोस्तों को भी वाह वाह कहने पर मजबूर कर दे।
एटीट्यूड शायरी का गहरा प्रभाव इस बात में निहित होता है कि यह केवल शब्दों का संग्रह नहीं है बल्कि एक जीती जागती कहानी है। यह उन गलियों और मोहल्लों की धड़कन है जहाँ संघर्ष ही पहचान बनता है, और हालात ही उसूल तय करते हैं। ये शायरी दिखाती है कि आपके पास खुद का अंदाज है, खुद की सोच है, और आप बिना किसी झिझक के अपनी ज़िन्दगी अपने तरीके से जीते हैं। एटीट्यूड शायरी उन लोगों की अभिव्यक्ति है जो व्यवस्था के खिलाफ खड़े होते हैं और अपने दम पर जीना सीखते हैं साथ ही दुनिया की परवाह किए बिना अपने सिद्धांतों पर अड़े रहते हैं।
Latest 2 Line Attitude Shayari
😈⃤हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है,
दुश्मन को जलाने में ही मजा आता है..।।🗿
⚡अगर जिद है उसे अपना बनाने की,
तो हिम्मत रख पैसा कमाने की..।।💪💸

💪भरोसा जब खुदपर है,
तो किसी दूसरे की क्या औकात जो तुम्हे हरा दे..।।🎯💯
अपने अंदाज में जीना है,
तो नजर अंदाज करो सबको..।।💯😎
☠ याद करोगे तो याद रहोगे,
वरना हमारी भी याददाश्त कमजोर है..।।😎
𓆩🖤𓆪 सिर्फ इज़्ज़त करना नही,
इज्जत उखाड़ना भी आता हैं मुझकों..।।❤🔥 🦅
⚜पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है..।।🤞🏻
⚡काली जिंदगी काला काम है,
एक नाम है वो भी बदनाम है..।।💀
Attitde Shayari 2 Line
⛓इज्जत सबकी करता हूं भाई
लेकिन डरता किसी के बाप से नहीं..।।😎
⛓जिस दौर से हम गुजरे है ना बेटा,
अगर तुम गुजरे होते तो गुजर गए होते..।।💯🗿
⚔मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है..।।🤞🏻😎
⚔ रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं 🦅
🦁ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं..।।🦅
💪मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों..।।🎯🦅

😈⃤चाहने वालों के दिल में हूँ,
और जलने वालों के दिमाक में..।।🗿
Best 2 Line Attitude Shayari
⚔ मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है कि तुम्हे कौन सी धुन पर नाचना है.।।🗿
♕ जिसे निभा ना सके हम ऐसा कभी वादा नही करते,
हम अपनी बातें अपनी औकात से ज्यादा नही करते..।।💎💯
⚔जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब के होते हैं..।।😎☠
⚡एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही..।।💯

🦁दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है..।।🗿
😈⃤आइना भी हमारी जद में आ गया है,
बहुत उड़ रहा था अब हद में आ गया है..।।🗿
☠भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं..।।😈⃤
💸खानदानी अमीर तो नहीं ब्रो,
पर खुद के दम पर अपने शौक पूरे करने की हिम्मत रखते हैं।।
Attitude Shayari In Hindi
⚔किसी का एहसान नही है हमपर
जितनी भी पहचान है खुद के दम पर है..।।🦅
⚔ जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो..।।☠
⚔ पीठ पीछे बातें करना सबको आता है जैसे,
हाथी के पीछे कुत्तों को भोकना आता है वैसे..।।😅🤣
❤🔥इंतजार नहीं है मुझे किसी रानी का,
अब हम बताएंगे रुतबा क्या होता है जवानी का..।।💸🤟
💪जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं..।।⚡

😈⃤हमारे जैसा बनना लोगों का ख्वाब है क्योंकि,
हमारा एटीट्यूड बिना दिखाएं ही लाजवाब है..।।☠⚠️
⚔जिन लोगों के पास दिखाने का कुछ नही होता,
वे लोग अक्सर अपनी औकात दिखा देते है..।।😈
⚡जिसकी आरजू में रहते है आज कल हम,
जरा जरा सी बात पे उसका इतराना तो बनता है..।।🦅
Attitude Shayari For Boys
💪मिल सकें आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं...।।🗿
😈⃤अभी तो बस खबर है हमारे आने की,
और लोगों के पसीने अभी से छूटने लग गए..।।😈🤟
हम कोई बदमाश नही हैं साहेब,
बस लोगो की गलतफैमी दूर करनी पड़ती है…।।😎🤟
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,🤞🏻
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से..।।🗿
♕ दुश्मनी करना है तो सोच समझकर करना,
क्योंकि हम दुश्मनी भी शेरों जैसी करते हैं..।।🔥🦁
⚔जिसने खेलना सिखाया हो,
उसके साथ मैच नहीं किया करते लाडले..।।😈🤟

⚜ हम उनको कुछ नही समझते,
जो खुद को बहुत कुछ समझते है...ــــــــــﮩ٨ـ🫵🏻
New 2 Line Attitude Shayari
⚡मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में..।।⛓
⚜अरे साहब हम खामोशी से काम करते हैं,
इसका मतलब ये नही किसी के बाप से डरते है..।।🗿
⚡कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
जमाने ने समझा हमारा दौर ही खत्म हो गया..।।🦅
शरीफ इतना रहो,
जितनी दुनिया रखे..।।💎💯
⚡बातों से तो सब किया आपने,
मुझे लगता है सिर्फ बाते ही आती है आपको..।।🤣
⚜ ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा…।।🦅
⚜ये मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे अपनी जिंदगी से प्यार हो लाडले…।।🦅
♕ हमें गिराने वाले लिफ़ाफ़े तक,
उठाने के क़ाबिल नहीं रहेंगे..।। 🦅
Quotes Hindi Attitude
⚜ गलतफहमी मत पाल तू की तेरा राज है,
बेटा आकर देख ले कौन किसका बाप है..।।💪
⚜वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं,
जो आजकल खुद को हमारा मुखालिफ समझते हैं.।।🗿
⚡दूसरों को पसंद आना जरुरी नहीं समझता मैं,
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये काफी है..।।😎
⚜ हमें सोच समझकर खोना लाडले,
हम एक हैं जो दोबारा नहीं मिलते..।।😎
😈⃤बेशुमार हसरतें न पालिए,
जो मिला है उसे संभालिए..।।🦅

⚜ हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा..।।🏴☠😎
हम अपना अंदाज अलग रखते हैं,
तभी तो सबसे अलग लगते है..।।😎
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है.!! ☠🤞🏻
Shayari For Attitude
😈⃤हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या ही बिगाड़ लेगा..।।😎
⚡तुम बिगड़ के भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते मेरा,
हम बिगड़े तो दिन में तारे दिखा देंगे..।।🚬
⚡और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नजर आएंगे..।।💯🦅

⛓⚡अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत..।।🦅
😈⃤जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का..।।🦅
⚜अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते..।।🦅
Badmashi Attitude Shayari
⚜ लोग बातें बनाते रह जाएंगे,
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे..।।🗿
हमारी खामोशी की वजह मेरे मां बाप है लाडले,
वरना जिगरा तो हम तुझे तेरे घर से उठने का रखते है..।।💪
⛓ मिजाज अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने
तुम्हारे जलने से हमे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता..।।🏴☠😎
💪हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं..।।🦅
😈⃤ घाव ठीक हो जाने से,
हादसे भूले नहीं जाते मेरी जान..।।🦅

⚡अकेला जीना है अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया मुझे क्या करना है..।।🏴☠
नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,
लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है..।।💯😎
♕ मेरी औकात देखने चले थे,
खुद बिग गए मुझ तक आते आते..।।🦅
निष्कर्ष
एटीट्यूड शायरी की यह विधा जिसमें अक्सर थोड़ी गुस्ताखी और हल्के-फुल्के मज़ाक का पुट भी होता है। एटीट्यूड शायरी सड़कों पर मिली समझ, अटल इरादों और सामाजिक रिवाजों पर एक अनोखे नज़रिए को बयान करती है. जब आप यह शायरी पढ़ते या सुनाते हैं तब उसमें छुपा आपका आत्मविश्वास और दबंगई साफ झलकती है। इसमें एक अलग ही ठाठ, नज़ाकत और गुरूर छुपा होता है, जो आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाता है। जब ये शायरी आपकी जुबां से निकलती हैं तो महफिल में खामोशी छा जाती है और लोग आपकी दबंग शख्सियत को सलाम करने लगते हैं। यह हमें सिखाती है कि इज्ज़त कमाई जाती है भीख में नहीं मिलती और अपने उसूलों पर अटल रहना ही सच्ची शान है। और यही बात बेमिसाल स्टाइल एटीट्यूड शायरी को इतना खास बना देती है।